नोएडा, अप्रैल 8 -- नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र स्थित महागुन सोसाइटी के पास बाइक सवार बदमाश ने पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। बदमाश ने महिला को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। पुलिस को दी शिकायत में स्काईटेक सोसाइटी निवासी दर्पण ने बताया कि तीन अप्रैल को शाम सवा सात से आठ बजे के करीब वह सेक्टर-76 सब्जी मंडी रोड से महागुन सोसाइटी की ओर जा रही थीं। वह सोसाइटी के पास पहुंचीं तो पीछे से बाइक पर सवार होकर एक बदमाश आया। उनके गले से सोने की चेन खींच ली और भाग गया। चेन महिला ने 11 मार्च 2024 को आभूषण की नामी दुकान से खरीदी थी। महिला के कॉल करते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...