बांका, दिसम्बर 18 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी मो हिदा अंसारी से टेलर बांध के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 46,000 नगद और मोबाइल छीन लिया। घटना बुधवार 17 दिसंबर की देर शाम की है। बदमाश बिना नंबर प्लेट की नीली अपाचे से भाग निकले। घटना की लिखित शिकायत पर बौंसी थाना में कांड संख्या 334/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...