हरिद्वार, जुलाई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के भाई से बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार देररात हथियारों के बल पर 1.20 लाख की नगदी से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित का मोबाइल भी बदमाश लूटकर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, वकार निवासी ग्राम नाई नगला, थाना झिंझाना जनपद शामली ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने चाचा के बेटे शहजाद के साथ पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र सलेमपुर गेट रानीपुर पर काम करता है। रात के समय वह एक परिचित सिकंदर के साथ दिन भर के लेनदेन की कुल रकम 1.20 लाख रुपये, चाबी व अन्य दस्तावेज लेकर मलिक ढाबे पर खाना खाने चला गया। सिकंदर के जाने के बाद वह किराए के कमरे सलेमपुर जाने के लिए पैदल जाने लगा। तभी सलेमपुर गेट के पास बाइक प...