सुपौल, फरवरी 27 -- छातापुर। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने दो लाख छह हजार रुपए लूट लिए। रामपुर स्थित शिवनी घाट के पास बुधवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से 1 लाख 54 हजार रुपए लूटे। बताया जाता है कि सीएसपी संचालक रामपुर वार्ड 15 निवासी विकास कुमार मोहनपुर लालपुर हाट पर सीएसपी चलाता है। बुधवार की सुबह लगभग 11.30 बजे विकास कुमार छातापुर बाजार स्थित एसबीआई शाखा से रुपए लेकर मोहनपुर स्थित सीएसपी जा रहा था। इसी दौरान शिवनी घाट के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर जेब में रखे 1 लाख 54 हजार रुपए लूट लिए। मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया और फरार हो गए। सीएसपी संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की। थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया...