गाजीपुर, अप्रैल 26 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव के पास शुक्रवार की दोपहर में बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने मंगारी गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र स्व. कृपाशंकर सिंह से असलहे के बल पर सोने की चेन, मोबाइल लूट लिया। धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी घटना के बाबत जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मंगारी गांव निवासी राजेश सिंह के रिश्तेदारी में शादी पड़ी है। शादी की खरीदारी करके वह मखदुमपुर बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बिजरवां गांव के पास मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उनसे खानपुर जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद उनके ऊपर पिस्टल तान दी और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उनकी बाइक की चाभी निकालकर...