लखनऊ, अप्रैल 16 -- लखनऊ। गोमतीनगर में बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो से जा रही युवती का बैग छीन लिया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। प्रयागराज निवासी अनुज्ञा शुक्ल गोमतीनगर विशालखंड में किराए पर रहती है। मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से घर लौट रही थी। अनुज्ञा के मुताबिक ऑटो अम्बेडकर चौराहे से सीएमएस स्कूल की तरफ जाते वक्त बाइक सवार दो बदामाश आ धमके। जिन्होंने झपट्टा मार कर युवती का बैग लूट लिया। पीड़िता के मुताबिक बैग में लैपटॉप, फोन, आधार कार्ड, एटीएम और कुछ रुपये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...