जहानाबाद, सितम्बर 28 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी अंतर्गत ओमकार आईटीआई कॉलेज के समीप एक युवक से बाइक सवार तीन युवकों ने छीनतइ का प्रयास किया। घटना के दौरान विरोध करने पर बाइक सवार युवकों ने अक्षय कुमार नामक युवक को ब्लेड मारकर घायल कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक पैदल आ रहा था तभी बाइक पर सवार तीन युवक एकाएक आकर उसके गले से सोने का बजरंगबली का लॉकेट छीनने का प्रयास किये। इसी दौरान युवक के द्वारा जब विरोध किया गया तो उसे ब्लेड मारकर घायल कर दिया गया। घायल को इलाज को लेकर ओकरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर घायल युवक के चाचा विजय यादव के बयान पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के विरोध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...