गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में पैदल जा रहे युवक से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। घटना 23 अक्तूबर की है, जिसमें तीन सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर निवासी आकाश 23 अक्तूबर की शाम सात बजे बंद फाटक मार्ग स्थित ऑटो स्टैंड की ओर पैदल फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पीछे से तेज गति में बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश कुछ ही समय में आंखों से ओझल हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना देने के बाद शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए ऑनलाइन आवेदन किया था। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।...