आजमगढ़, सितम्बर 12 -- मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार में गुरुवार को दिन दहाड़े महिला से जेवर लूट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। बाजार में दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है। घटना के समय महिला एक बंद दुकान के बाहर बेंच पर बैठी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर रही है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (रामपुर) निवासी 55 वर्षीया ऊषा देवी पत्नी अशोक गुरुवार की दोपहर में बिंद्राबाजार में गई थी। वह करीब साढ़े तीन बजे एक बंद दुकान के बाहर पड़े बेंच पर बैठी हुई थी। इस दौरान एक बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, उसकी बाइक स्टार्ट थी। दूसरा युवक बाइक से उतरा और महिला के पास बेंच पर बैठ गया। मौका मिलते ही महिला के गले से सोने की चेन और कान की बाली छीन लिया। म...