सुल्तानपुर, जुलाई 18 -- भदैंया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने निकट बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। बुधवार की देर रात शहर से घर जा रहे ई-रिक्शा सवार दंपति को रोककर लुटेरे हजारों की नकदी एवं शरीर से आभूषण लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैजापुर गांव निवासी दिनेश कुमार चतुर्वेदी पुत्र पीतांबर दत्त चतुर्वेदी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया जाता है कि बुधवार को रात करीब 9.30 बजे वे शहर से घर जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी भी ई-रिक्शे पर बैठी थी। जैसे ही वे ई-रिक्शा लेकर बैजापुर रेलवे अंडर पास के पहुंचे थे, तभी मोटर साइकिल सवार दो युवक पहुंचे और रोक लिया। जब तक दंपति ...