जौनपुर, मई 2 -- सिंगरामऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में बुधवार की रात लगभग 11 बजे घर पर टीवी देख रहे अधेड़ को बदमाशों ने गोली मार दी। संयोग अच्छा था कि गोली पैर में लगी। गोली चलते ही परिवार में हड़कम्प मच गया। गांव वाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस सूचना देने के साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस को दिए तहरीर में पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले ज्ञानप्रकाश मौर्य निवासी बहुर और रमेश खरवार निवासी करनपुर थाना सिंगरामऊ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाग के कारण दोनों हमारे उपर दो दिन से नजर गड़ाए थे। आरोप है कि मौका पाकर अमन सिंह निवासी मर्गुपुर थाना आसपुर देवसरा, हिमांशु मिश्रा निवासी अरुवावा थाना सिकरारा और दिव्यांशु चौहान निवासी ...