हापुड़, अप्रैल 29 -- सिंभावली क्षेत्र में जा रहे मुरादाबाद के युवक पर नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के ऊपर कार सवार युवकों द्वारा गोली चलाने की घटना से हडक़ंप मच गया, हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाला जोगेंद्र सिंह मंगलवार की दोपहर को बाइक से सिंभावली क्षेत्र के गांव भगवानपुर में होने जा रहा था। गढ़ में स्याना चौपला पर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर पर एक कार में सवार होकर आए युवकों ने जोगेंद्र सिंह पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल बाल बच गया मगर गोली चलने के कारण संतुलन बिगडऩे से बाइक ट्रक की चपेट में आने से बच गई। पीडि़त जोगेंद्र सिंह द्वारा कार सवार युवकों द्वारा अपने ऊपर गोली चलाए जाने का आरोप लगाते हुए सूचना दी गई तो पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस कार की तला...