आगरा, जुलाई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के अल्हैपुर नहर पुल के समीप बाइक सवार पति-पत्नी को अज्ञात आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीडित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। परिजनों के मुताबिक गंजडुंडवारा के गांव गढ़िया करमपुर निवासी हेमसिंह पुत्र जय सिंह अपनी पत्नी के साथ गंजडुंडवारा से बाइक से अपने गांव जा रहा था। अल्हेपुर नहर के पुल के पास मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदने के दौरान दूसरी बाइक पर तीन लोग आए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। उसकी पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारापीटा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पीडित ने परिवारीजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...