धनबाद, अप्रैल 17 -- बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड लोहारबरवा के समीप बुधवार शाम दो बाइकों की रेसिंग में मंडल पाड़ा निवासी 55 वर्षीय मोटर पार्ट्स व्यवसायी शिबू मंडल को सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने धक्का मार दिया। वहीं पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने शिबू मंडल को दुबारा धक्का मार दिया व बाइक छोड़कर भाग निकला। घटना में शिबू मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल शिबू मंडल को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...