फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ग्रीन फिल्ड में सोमवार शाम घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी और उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरजकुंड थाना की पुलिस मामला दर्जकर बाइक समेत फरार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार घायल बच्चे की पहचान तीन वर्षीय आर्यन सैन के रूप में हुई है। उसके पिता अनील सैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं। साथ ही ग्रीन फिल्ड स्थित एक मकान में निजी सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते हैं और उसी मकान में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार शाम उनका तीन वर्षीय बेटा आर्यन सैन घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान एक ...