बस्ती, अगस्त 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पड़िया-जमदाशाही मार्ग पर स्थित परसालालशाही गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के पड़िया खास गांव निवासी विपिन (20) पुत्र फूलचंद अपने गांव से मझौवामीर जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। ठोकर लगने के बाद युवक सड़क के बगल लगे लोहे के पाइप से टकरा गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को निजी वाहन से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने युवक का हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय घायल विपिन की मौत हो गई। परिजन शव लेकर बस्ती चले आए। वाल्टरगंज ...