सिद्धार्थ, जून 28 -- जोगिया। जोगिया कोतवाली के ककरही पुल के पास महुआ में शुक्रवार को एक बाइक सवार ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी इससे उसका पैर टूट गया। बाइक सवार भी गिर कर घायल हो गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बसडिलिया निवासी अब्दुल मजीद (54) पुत्र अब्दुल मोईद नौगढ़ से घर वापस जा रहे थे। महुआ में वह सब्जी खरीदने के लिए रुके तो तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार राहित (28) पुत्र गंगाराम निवासी गोनहा थाना जोगिया ने ठोकर मार दी इससे उनका एक पैर टूट गया। बाइक सवार भी गिर गया इससे उसके सिर व शरीर में चोटें आई। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। जोगिया थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी है। पुलिस मौके पर गई थी। बाइक पुलिस के कब्जे में है।

हिंदी हिन्दुस्ता...