मैनपुरी, मई 21 -- दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दुकानदार गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा के संतोषी चौक निवासी अभय अग्रवाल पुत्र भद्रगुप्त अग्रवाल कस्बा के पोस्ट ऑफिस वाली गली के सामने जनरल स्टोर की दुकान करते हैं। मंगलवार देर शाम वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। तभी सड़क पार करते समय बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकानदार अभय अग्रवाल सड़क पर ही गिर पड़े और बेहोश हो गए। आसपास के दुकानदारों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। दोनों बाइक सवार मामूली घायल हुए हैं। लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार शराब का सेवन किए हुए थे और तेज गति से बाइक चला रहे थे। घटना के बाद 65 वर्षीय दुकानदार को परिजन फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर ले गए। जहां से गंभीर अवस्था में दि...