गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बस चालक और बाइक सवार के झगड़े में बीचबचाव करना एक युवक को भारी पड़ गया। बाइक सवार ने युवक पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। युवक ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। राजेंद्र नगर सेक्टर पांच में रहने वाले पीएल वर्मा के अनुसार, वह चार अक्तूबर को शाम लगभग छह बजे बस से अपने घर आ रहे थे। इस दौरान साहिबाबाद में बाइक सवार से गाली देने को लेकर बस चालक का झगड़ा हो गया। उन्होंने दोनों में बीचबचाव करा दिया। इसके बाद बाइक सवार ने उसे भुगत लेने की धमकी दी और बस के साथ ही चलता रहा। जैसे ही वह बस से उतरे, बाइक सवार ने डंडे से हमला कर दिया। बाइक सवार ने अपना नाम आदित्य बंसल निवासी साहिबाबाद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...