महाराजगंज, अगस्त 20 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया-शिकारपुर मार्ग स्थित बड़हरामीर शिव मंदिर गेट के सामने मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार युवक ने स्कूल से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रा के घर कोहराम मच गया। बड़हरामीर निवासी गुड्डू की बेटी महिमा प्रजापति कंचनपुर स्थित एक विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ती थी। रोज की तरह स्कूल से पढ़कर वह साइकिल से अपने घर लौट रही थी। गांव के शिवमंदिर गेट के पास पहुंची ही थी कि पीछे से सिन्दुरिया की तरफ जा रहे बाइक चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिमा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-र...