मेरठ, जुलाई 18 -- दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित बागपत फ्लाईओवर पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़िए को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक कांवड़िया और बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरने से घायल हो गए। दिल्ली के द्वारिकापुरी निवासी सूरज अपने तीन साथियों दीपक, मनीष व गौरव के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली के लिए जा रहे थे। बागपत फलाईओवर पर पहुंचने के बाद कंकरखेड़ा की ओर से कांवड़ियों की लाइन से होते हुए आ रहे बाइक सवार ने सूरज को टक्कर मार दी। कांवड़ियां सूरज और बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। कुछ कांवड़ियों ने युवकों के साथ मारपीट का प्रयास किया लेकिन घायल कांवड़िए के साथियों के कहने पर दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। भाजपा नेता अमित गर्ग मूर्ति ने घायल कांवड़िए को अपने कांवड़ सेवा शिविर में ले जाकर उपचार दिलाया तथा खाना-पीना...