चंदौली, नवम्बर 26 -- चकिया। नगर से सटे लालपुर गांव में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क किनारे दीवार में टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। नगर के वार्ड नंबर एक इंदिरा नगर निवासी आशीष सोनकर और मज्जन सोनकर बाइक से लालपुर के रास्ते पचवनिया की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते उनकी बाइक सड़क किनारे दीवार से जाकर टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...