रुडकी, मई 7 -- दो आरोपियों ने कार सवार दंपति के साथ मारपीट कर महिला का मंगलसूत्र तोड़ दिया और उसके पति से गले की चेन और नकदी छीन ली। पीड़ित ने बुधवार को अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। त्रिवेंद्र त्यागी निवासी ग्राम उकावली थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 मई की रात करीब 10:30 बजे वह मंगलौर से एक ढाबे पर खाना खाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के सामने एक व्यक्ति ने ओवरटेक करके बाइक को कार के सामने रोक दिया। पीड़ित ने आरोपी से बाइक हटाने को कहा तो उसने एक साथी को फोन करके मौके पर बुला लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दंपति के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र तोड़ दिया और पीड़ित के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से ...