उन्नाव, जनवरी 1 -- उन्नाव, संवाददाता। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के भल्लाफॉर्म-असोहा मार्ग स्थित सरायजोगा मोड़ के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव निवासी विशाल सिंह (22) पुत्र लखन सिंह और सचिन सिंह (44) पुत्र वीरेंद्र सिंह देर रात बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह भल्लाफॉर्म असोहा मार्ग पर ग्राम सरायजोगा मोड़ के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सोहरामऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घा...