नोएडा, जून 23 -- दादरी, संवाददाता। दादरी से खटाना गांव जा रहे दो दोस्तों के साथ रास्ते में मारपीट की गई। एक पीड़ित ने दो अज्ञात लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के गौतमपुरी मोहल्ले में रहने वाले रजनीश ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को अपने दोस्त संजीत के साथ बाइक पर सवार होकर खटाना गांव जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में शौच के लिए अपनी बाइक रोकी। इसी दौरान दो लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने बिना वजह मारपीट की। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...