मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के कफेन गांव के समीप शनिवार को बाइक सवार दंपती से बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान पति-पत्नी बाइक से गिर गई। हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों को जुटते देख दोनों बदमाश बाइक छोड़कर बस से फरार हो गए। वहीं, दंपती मुजफ्फरपुर की ओर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इधर, तुर्की थाना प्रभारी राहुल कुमार रंजन ने बताया कि कफेन गांव के समीप से बाइक लावारिस बाइक जब्त की गई है। दोनों बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...