कौशाम्बी, जून 24 -- पश्चिमशरीरा के रक्सवारा गांव के समीप बाइक सवार दंपती को रोक कर युवकों ने जमकर पीट दिया। इसके बाद धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा के असाढ़ा निवासी खुर्शीद अहमद रविवार को पत्नी शाहजहां के साथ ससुराल गया था। सोमवार की दोपहर वह पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रक्सवारा गांव के समीप खुर्शीद की बाइक रोक ली। रोकने का कारण पूछने पर युवकों ने पीटना शुरू कर दिया। शाहजहां ने विरोध किया तो युवकों ने उसको भी पीटकर घायल कर दिया। खुर्शीद ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। बताया कि अज्ञात युवकों ने मारापीटा। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...