सहारनपुर, जुलाई 14 -- देवबंद। श्रावण मास के पहले सोमवार को शाम के समय गांव मानकी स्थित मंकेश्वर महादेव मंदिर से जल चढ़ाकर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति बस की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव शेखपुरा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर निवासी अवनीश अपनी पत्नी किरन के साथ देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाड़ी में अपने एक रिश्तेदारी में आया हुआ था। सोमवार को अवनीश अपनी पत्नी को लेकर बाइक से गांव मानकी स्थित श्रीमंकेश्वर महादेव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए आया था। वापस लौटते समय जब वह मंगलोर रोड स्थित दुगचाड़ी पुल के निकट पहुंचा तो दंपत्ति प्राइवेट बस की चपेट में आकर घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए घायलों ...