बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- थाने के गांव रसूलपुर रिठौरी निवासी शारदा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 25 नवंबर की रात को उसका पुत्र टिंकल अपने साथी अनिल के साथ बैंड-बाजे में काम करके बाइक से वापस आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार सलीम, नाजिम व अमन ने उसके पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई। इसी बीच उसके दस हजार रुपए भी गिर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...