रायबरेली, दिसम्बर 27 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने बाइक सवार तीन लोगों पर तीस हजार रुपए छीनकर धमकी देते हुए फरार होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। क्षेत्र के मिर्जापुर छोटी एहारी गांव निवासी बृजेश कुमार का आरोप है कि खेत की नाप कराने के लिए लेखपाल को रिश्वत देने के लिए तीस हजार रुपया उधार लेकर घर जा रहा था। तभी गुरुवार की शाम पांच बजे के आसपास लक्ष्मी गंज पुल के पास बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने आकर युवक को रोककर तीस हजार रुपए छीन लिए और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शुक्रवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी...