भागलपुर, जून 2 -- थाना क्षेत्र के घोरघट में अपने दुकान के सामने खड़े होकर मोबाइल चला रहे एक दुकान संचालक के हाथ से मोबाइल झपटकर भाग रहे बाइक चालक और सवार को सुल्तानगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धर-दबोचा। पकड़े गए युवक के पास से मोबाइल भी बरामद हुआ। पीड़ित मो. अमीर ने बताया कि अपने दुकान के सामने खड़े होकर मोबाइल चला रहे थे। इसी दौरान बरियारपुर की ओर से एक बाइक पर दो युवक आए और मेरे हाथ से मोबाइल झपटकर भाग गया। थाना पुलिस ने दोनों झपटमार अखिलेश कुमार एवं मिथुन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...