बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बीहट। गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक के निकट जीरोमाइल बरौनी कोल बोर्ड रोड पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार विष्णुपुरचांद निवासी पवन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए पटना ले गये हैं। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में सड़क पर से उठाकर परिजन को मोबाइल से घटना की जानकारी दी। परिजन उसे इलाज के लिए बरौनी ले गये। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...