मुरादाबाद, मई 16 -- मैनाठेर क्षेत्र संभल रोड पर बाइक सवार बीकाम के छात्र को कंटेनर ने रौंद दिया। उसकी मौत हो गई। संभल के हयातनगर निवासी छात्र अक्षय हिंदू कालेज में परीक्षा देने के लिए आ रहा था। संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर वाजिदपुर निवासी राजकुमार का बेटा अक्षय मुरादाबाद के हिन्दू कालेज में बीकाम का छात्र था। इस समय अक्षय की परीक्षा चल रही थी। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे वह बाइक से परीक्षा देने के लिए आ रहा था। जैसे ही वह मैनाठेर क्षेत्र के संभल रोड स्थित पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक का रौंद दिया। हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर परिवार भी पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है...