सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- प्रयोगात्मक परीक्षा से बाइक से लौट रहे छात्र हमले में गिरे वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की बरौंसा,संवाददाता। प्रयोगात्मक परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे छात्रों के ऊपर दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने हमला बोल दिया। हमले से बाइक चला रहे छात्र का संतुलन बिगड़ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शिलापट से टकरा गई। हादसे में तीन छात्र घायल हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की है। कोतवाली देहात के कमनगढ़ निवासी छात्र विवेक अपने दोस्तों समर और धर्मेंद्र के साथ शुक्रवार को कादीपुर स्थित विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा देकर तीन बजे बाइक से घर लौट रहे थे। लखनऊ-बलिया मार्ग पर जयसिंहपुर कोतवाली के बरौंसा पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उन पर बेल्ट से हमला बोल दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क ...