मधेपुरा, सितम्बर 6 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। मधेपुरा- सहरसा और खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बुधामा ओपी के सुखासनी सड़क पर लूट कर रहे दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उदाकिशुनगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ राय ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बुधामा ओपी की पुलिस सुखासनी नहर के पास गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बेलदौर और सुखासनी के बीच सड़क पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाश हथियार का भय दिखाकर राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहा है। सूचना मिलते ही बुधामा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों की दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया। बदमाशों की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल फुलबड़िया गांव...