बांदा, जुलाई 26 -- बांदा। संवाददाता काम दिलाने का चकमा देकर शातिर बाइक सवार पिकअप ड्राइवर से 24500 रुपये लेकर चंपत हो गया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज कराई। शहर कोतवाली क्षेत्र में कनवारा के छावनी डेरा निवासी शिवसागर यादव के मुताबिक, पिकअप चलाता है। 23 जुलाई की सुबह बाइक से एक युवक घर आया। कहा कि भाड़े पर प्लास्टिक पम्प बाबूलाल चौराहा से छावनी डेरा लाना है। भाड़ा नौ सौ रुपये तय हुआ। उसने कहा कि तुम्हे पूरे महीने का काम दिला देंगे। बांदा में कहीं पर्याप्त डीजल ले लेना। बाइक से उस शख्स के साथ बाइक से और चचेरा भाई नोखेलाल पिकअप लेकर निकला। रास्ते में स्टेशन तिराहा के पास 25 हजार रुपये एटीएम से निकाले। उस व्यक्ति के साथ डिग्गी चौराहा के पास चौरसिया पेट्रोल पम्प पर गये। पिकअप में रखे दो ड्रम में कुल 460 लीटर डीजल भरने के लि...