रामगढ़, जनवरी 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी मांडू सड़क में कनकी में बाइक सवार बीरू मांझी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से गिद्दी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज कर अन्यत्र भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया बीरू मांझी पत्नी रीता देवी के साथ चरही से बाइक से बुंडू अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में उनका बाइक कनकी में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें बीरू मांझी घायल हो गए। इस दुर्घटना में रीता देवी को भी पैर में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...