भदोही, नवम्बर 12 -- ज्ञानपुर। क्षेत्र के मिल्की गांव के पास सोमवार की रात एक बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गया। घायल का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया। गोपीगंज निवासी शशांक किसी काम से उक्त गांव में आया था। रात करीब आठ बजे वह वापस लौट रहा था कि उक्त स्थान पर पहुंचते ही वह गिरकर चोटिल हो गया। घायल बाइक सवार का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया। रात्रि में तेज गति से चलने वाले बाइक सवार अचानक ब्रेक मारने एवं सामने मवेशी आते ही अनियंत्रित होकर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...