उन्नाव, मई 2 -- न्योतनी। अजगैन मार्ग के नई सराय गांव के पास बाइक खंती में जा गिरी और बाइक सवार का सिर नाली के पत्थर टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब कि साथी को सामान्य चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले श्रीराम के पच्चीस वर्षीय बेटे शुभम गौतम अपने साथी नीरज के साथ बाइक से गुरुवार शाम नई सराय मार्केट में मोबाइल खरीदने आया था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे शुभम व पीछे बैठा साथी नीरज घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। वहीं नीरज के मामूली चोटे आई हैं। शुभम की मौत से मां रुक्मणि सहित अन्य परिजनो का रो.रो कर बुरा हाल है...