मिर्जापुर, अगस्त 25 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l वाराणसी मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरिया गांव के सामने सोमवार की सुबह अज्ञात कारण से गिरकर बाइक सवार अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गया। अचेता अवस्था में उसे वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस से ट्रामा सेन्टर में भर्ती करा दिया। घायल के साथ गये नरायनपुर चौकी के हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत तिवारी ने बताया 56 वर्षीय सुरेश प्रसाद मिश्रा ग्राम धरम्मरपुर थाना चुनार निवासी अपनी बाइक से डाफी वाराणसी जा रहे थे। रैपुरिया गांव के सामने गिरकर घायल हो गये थे।परिजनों को घटना की जानकारी देकर बुला लिया है। ट्रामा में उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...