मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- बनकटवा। जितना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में बाइक सवार एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा के अठमुहान बॉर्डर के पिलर संख्या 359/11 के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार 71 वीं वाहिनी एसएसबी को सूचना मिली थी कि उक्त सीमा के रास्ते नेपाल से गांजा का खेप आने वाला है। जिससे त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह नाकेबंदी कर जवानों को सतर्क कर दिया गया। जैसे ही एक बाइक पहुंची तो जवानों ने जांच के लिए रोका । तलाशी के दौरान उक्त बाइक पर लदे दो पैकेट बरामद किया गया। पैकेट के तलाशी में आठ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। गांजा सहित कारोबारी को एसएसबी ने जितना पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए कारोबारी की पहचान बिजबानी निवासी जदूलाल यादव का पुत्र साधु नरेश दास है। पुष्टि जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार न...