लखीसराय, फरवरी 16 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रतापपुर के समीप एनएच 80 पर रविवार को हुए हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल बढ़िया रेफरल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान खगड़िया जिला के मेघौना अलौली निवासी मो. फकरुद्दीन हैदर के पुत्र मो. इमरान के रूप में हुई। जानकारी अनुसार बाइक चालक युवक जमुई के अपने किसी मित्र से मिलने जा रहा था। इसी क्रम में उक्त स्थल पर पीछे से आ रहे किसी तेज अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिसमें वह बाइक समेत सड़क के किनारे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी के हुए प्राथमिक इलाज और आवश्यक जांच में उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर पाए गए। जिस स्थिति में उ...