औरैया, दिसम्बर 15 -- अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार पहिया वाहन के चालक के खिलाफ केस पंजीकृत किया गया है। बताया गया कि 9 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मुरादगंज मार्ग पर तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रही कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार प्रशांत कुमार पुत्र रामकरन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर स्थित धन्वन्तरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने कार का नंबर नोट किया और टूटी हुई नंबर प्लेट मुरादगंज चौकी में जमा कराई। कोतवाल ललित...