जौनपुर, नवम्बर 21 -- मछलीशहर(जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव निवासी 30 वर्षीय इंदल यादव पुत्र धर्मराज यादव बाइक से गुरुवार रात्रि नगर से अपने घर वापस जा रहा था,तभी जंघई मछलीशहर मार्ग पर ब्लॉक के पास किनारे खड़े ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गया। टक्कर से उसका एक पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट लग गई। मौके पर मौजूद लोगो ने एंबुलेंस से उसे सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने उसके सिर और पैर की गंभीर चोट देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...