कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी के अजुहा बाजार में गुरुवार की शाम को तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को करीब 200 मीटर घसीट ले गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा के वार्ड नंबर सात निवासी 28 वर्षीय राजन गौतम पुत्र खेल्ला गौतम अपने साथी राजकुमार के साथ गुरुवार की शाम को बाइक से सामान खरीदने निकला था। जैस ही राजन बाइक से देसी शराब के ठेके के सामने पहुंचा। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। ट्रक के पहिए के नीचे बाइक फंस गई। ट्रक चालक बाइक को करीब 200 मीटर तक हाइवे पर घसीटते हुए ले गया। हादसे में राजन की मौत हो गई। जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया है। सैनी पुलिस...