सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- बाइक सवार को एक व्यक्ति को लिफ्ट देना उस समय भारी पड़ गया, जब पीछे बैठे व्यक्ति ने उसकी जेब से हजार रुपये साफ कर दिए। गंगोह निवासी इरफान ने बताया कि जब है मानकमउ से गंगोह अपने घर जा रहा था तो रास्ते में एक व्यक्ति ने उसे फंदपूरी तक के लिए बाइक पर बिठाने के लिए बोला, बाइक पर बैठा व्यक्ति फंदपुरी उतर गया जब इरफान ने अंबेहटा बस स्टैंड पर आकर पान खाने के लिए जब से पैसे निकालने लगा तो जब से पर्स साफ था। जेब से पीछे बैठे व्यक्ति ने पर्स साफ कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...