नोएडा, मई 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गाड़ी सवार तीन लोगों ने सूरजपुर से ड्यूटी कर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोक कर मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है की गाड़ी में सवार तीन युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दादरी कोतवाली क्षेत्र के कैमराला गांव का रहने वाला लक्ष्य भाटी सूरजपुर स्थित कंपनी में नौकरी करता है। लक्ष्य ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की शाम कंपनी से ड्यूटी कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। रामगढ़ फाटक के समीप गाड़ी में सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया और बिना वजह उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दादरी कोतवाली प्रभारी का कहन...