नोएडा, जनवरी 9 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली रोड पर बाइक सवार युवक को रास्ते में रोककर मारपीट की गई। पीड़ित के पिता ने चार युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दयानतपुर गांव में केदार शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। केदार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा देवेंद्र शर्मा छह जनवरी को बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वह मंगरौली रोड पर पहुंचा तो चार लोगों ने रास्ते में उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। केदार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोनू, गौरव दीपांशु और गुलशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...