लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- सीतापुर-लखीमपुर हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा शाम को हुआ। कोतवाली सदर के मोहल्ला शिवकालोनी निवासी मिलन राज, मोहित राज, पुत्रगण मुन्नालाल राज व शिवम पुत्र विश्वनाथ सीतापुर की तरफ कार से जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर स्थित सुपर किंग ढाबे के पास पहुंचे कि अचानक उनकी कार के सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर रोड के दूसरी ओर पलट गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ईएमओ ने आंशिक रूप से घायल मिलन व मोहित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी वहीं कार चालक शिवम के सिर में गंभीर चोट व हालत को देखते हुए लखनऊ के लिए रिफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...