आगरा, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र में चांदपुर के समीप बाइक सवार को प्राइवेट बस के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व बस को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पंचनामा के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को थाना पुलिस को चांदपुर गांव के समीप दुर्घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय रविंद्र पुत्र जयपाल निवासी औरंगाबाद पटियाली के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बाइक से ही वह घर के लिए लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि चांदपुर पर उसे प्राइवेट बस के चालक ने टक्कर मार...